ढाई लाख की नकदी व लाखों के जेवर चोरी का आरोपी गिरफ्तार 20 हज़ार की नकदी व तमंचा बरामद
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर में घुसकर ढाई लाख रुपये की नकदी सहित लाखो के जेवर चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
लगभग एक सप्ताह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फैजुल्ला गंज निवासी प्यारे सिंह पुत्र नेतराम अपने परिवार के साथ अपने घर में सोया हुआ था।इसी दौरान घर में घुसे अज्ञात चोरों ने घर में रखी सेफ का लॉक तोड़कर आठ तोला सोने के जेवर,दस तोला चांदी के जेवर, ढाई लाख रुपये की नकदी व एक मोबाइल चोरी कर लिया था। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी थी।
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम पदिया नंगला निवासी फुरकान पुत्र इदरीस को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 20 हज़ार रुपये की नकदी व एक तमंचा 12 बोर बरामद किया गया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी पर थाना भगतपुर,थाना भोजपुर,थाना डिलारी व थाना ठाकुरद्वारा में 16 मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है जंहा से उसे जेल भेज दिया गया है।