पुत्र व पुत्रवधू पर लगाया मारपीट का आरोप,पुलिस को दे तहरीर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रंजिशन मारपीट किये जाने की शिकायत पीड़ित द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के सुंदर नगर निवासी घासी पुत्र दलपत ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसका पुत्र व पुत्रवधू उससे रंजिश रखते हैं और अक्सर उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करते रहते हैं। आरोप है कि बुधवार की दोपहर जब वह घर में अकेला था तो उसका पुत्र व पुत्रवधू घर मे आये और आते ही उसके साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित ने अपने पुत्र व उसकी पत्नी से अपनी जान को खतरा बताते हुए कोतवाली पुलिस से दोनो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।