डिप्टी सीएमओ डॉ लईक का एक्शन प्लान : बिना मानकों के संचालित नहीं होने दिए जाएंगे अल्ट्रासाउंड सेंटर, सरकार की मंशानुरूप होगा कार्य!!
शानू कुमार
बरेली : बरेली में डिप्टी सीएमओ के पद पर तैनात डॉ लईक अहमद लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं बीते कुछ समय पहले उनको अल्ट्रासाउंड सेंटरों के नोडल पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके बाद से उन्होंने स्पष्ट कर दिया है किसी भी हाल में बिना पंजीकरण व बिना पूर्ण मानकों के अल्ट्रासाउंड सेंटरों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। डिप्टी सीएमओ डॉ लईक ने बताया कि सरकार की मंशानुरूप होगा जिले में कार्य।
दरअसल बरेली में डिप्टी सीएमओ डॉ लईक अहमद काफी समय से निजी नर्सिंग होम, हॉस्पिटल एवं पैथोलॉजी लैब जैसे तमाम संस्थानों के पंजीकरण की जिम्मेदारी संभाल रहे थे लेकिन बीते सितंबर माह के अंतिम समय से डॉ लईक अहमद को अल्ट्रासाउंड का प्रभारी बनाया गया जिसके बाद से वो लगातार इस बात पर नजर बनाए हुए हैं कि किसी भी हाल में बिना पंजीकरण सेंटरों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा और आम जनता के साथ लापरवाही नहीं होने दी जाएगी।
वीवीआईपी ड्यूटी की अहम जिम्मेदारी
डिप्टी सीएमओ डॉ लईक अहमद पर वीवीआईपी ड्यूटी की जिम्मेदारी भी सीएमओ ऑफिस ने सौंप रखी है जिसमें किसी भी हाल में लापरवाही नहीं होने दी जा सकती, दरअसल जितने भी वीवीआईपी मूवमेंट होते हैं तो उनमें आने वाले माननीयों के काफिले में डॉक्टर पैनल और इमरजेंसी सेवा की जिम्मेदारी डॉ लईक अहमद को सौंप रखी गई है, जिसमें स्पष्ट है कि बारीकी चूक होना भी विभाग को भारी पड़ सकता है इसीलिए इस जिम्मेदारी को भी डॉ लईक अहमद बख़ूबी लंबे अंतराल से निभा रहे हैं।