यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दबंगो द्वारा संभल क्षेत्र में ख़लील अहमद नामक पत्रकार पर हमला किए जाने की घोर निंदा करते हुए एक्टिव प्रेस क्लब के दर्जनों पत्रकारों ने शुक्रवार को एसडीएम अजय कुमार मिश्रा से मुलाक़ात कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञापन देने से पूर्व एक्टिव प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष सतीश चौधरी के नेतृत्व मे दर्जनों पत्रकार एकत्रित हुए और पत्रकार पर हुए पत्रकार पर हुए हमले की घोर निंदा की। साथ ही तहसील के उच्चाधिकारीगण से मिलकर 14 दिसम्बर को एक्टिव प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष व पदधिकारियों की शपथ ग्रहण में उपस्थित होने के लिए निमंत्रण दिया गया।
इस दौरान इरशाद अंसारी,अनिल शर्मा,डॉक्टर आफ़ताब हाशमी,पीयूष चौहान,प्रशांत कुमार,सईद कुरैशी,इस्लाम सलमानी,विमल विश्नोई आदिल अंसारी,आदि अनेक पत्रकार मौजूद रहे।