ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारी संघ ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पंहुचकर अपनी अनेक मांगो को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायती राज विभाग में तैनात कर्मचारियों की विभागीय नियमावली बनाई जाए,कर्मचारियों को 18 सौ ग्रेड पे के स्थान पर 19 सौ ग्रेड पे दिया जाए,कर्मचारियों की पदोन्नति की जाए,माह जून 2023 में ग्राम पंचायत अधिकारी की होने वाली चयन प्रक्रिया में 20 प्रतिशत पदोन्नति हेतु पद सुरक्षित कर चयन प्रक्रिया की जाए, सफाई कर्मचारियों का पदनाम पँचायत सेवक किया जाए,इसके अलावा ज्ञापन में ये भी मांग की गई है कि सफाई कर्मचारियों को ग्राम प्रधान के नियंत्रण से मुक्त किया जाए।