एडीएम ने नगर पालिका परिषद जलालाबाद का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश
फै़याज़ उद्दीन
–एडीएम प्रशासन ने प्राचीन शिव मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना की
शाहजहांपुर/जलालाबाद : सोमवार को तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस समाप्त होने के बाद एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडे नगर पालिका पहुचे जहाँ उन्होंने नगर पालिका का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने नगर पालिका में दस्तावेज देखे और जन्म मृत्यु के रजिस्टरों का अवलोकन कर ईओ एचएन उपाधयाय को जन्म प्रमाण पत्र के रजिस्टर को विधिबत मेंटेन करने को निर्देशित किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन्म होने बाले बच्चों की रजिस्टर अंकित करने का निर्देश दिया।
इसके बाद नगर के प्राचीन शिव मंदिर पर जा कर शिव पर जलभिषेक किया। इसके बाद मंदिर के महंत महेन्द्र कुमार पांडेय द्वारा विधिबत शिवजी की पूजा अर्चना कराई। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. रविन्द्र कुमार, तहसीलदार पैगाम हैदर नायाब तहसीलदार रोहित कुमार, सतेंद्र कटियार ईओ एच.एन उपाधयाय, कोतवाल हरपाल सिंह बलियान समेत अधिकारी मौजूद रहे।