यामीन विकट
Uttar Pradesh Thakurdwara : हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज से नाराज़ अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है
बुधवार को बार एसोसिएशन और सिविल बार एसोसिएशन ने अलग-अलग बैठक कर हापुड़ में अधिवक्ताओं से मारपीट और लाठीचार्ज की घटना की निंदा की। इसके बाद संयुक्त रूप से तहसील परिसर में जुलूस निकाला। अधिवक्ताओं ने मारपीट के आरोपी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की। आखिर में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मांग की गई है कि हापुड़ के एस पी, डी एम व सी ओ को 48 घण्टे के भीतर हटाया जाए, दोषी पोलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए,अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाऐं,ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि उक्त मांगे पूरी न हुईं तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

इस दौरान ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद कुमार, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष धर्म दत्त शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सफदर रज़ा नकवी, महासचिव शमीम कुरेशी, सईद फारुकी, अशोक गहलोत, हीरालाल अग्रवाल, पुष्पराज सिंह, मोहम्मद मोहसिन सिद्दीकी,सतीश कुमार वत्सल, रनवीर चौधरी, केके बिश्नोई, मेराज आलम, शाकिर खान, अनवर उल हक, विजेंद्र सिंह, मनोज पाल आदि अनेक अधिवक्ता गण मौजूद रहे।