यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर नगर में सिविल बार व ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन ने सामूहिक रूप से कलमबंद हड़ताल कर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एस डी एम को सौंपा है।
सोमवार को सिविल बार व ठाकुरद्वारा बार के अधिवक्ताओं ने हापुड़ में निहत्ते अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने की घटना पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। दोनो बार के अधिवक्ताओं ने बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के आह्वान पर कलमबंद हड़ताल करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी दोषी पुलिस कर्मियों का 48 घण्टे के भीतर स्थानांतरण किया जाए,और दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई जाए,अधिवक्ताओं के ऊपर दर्ज फ़र्ज़ी मुकदमे वापस लिए जाएं और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए,इसके अलावा ज्ञापन में प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को बहाल कर अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की भी मांग की गई है। इस अवसर पर सेकड़ो की संख्या में अधिवका मौजूद रहे।