अधिवक्ताओं ने एस डी एम कार्यालय पर दिया धरना,मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा  : हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर नगर में सिविल बार व ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन ने सामूहिक रूप से उपजिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एस डी एम को सौंपा है।

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/yogi-ji-there-was-a-deal-of-death-for-three-lakhs-is-the-case-cleared-after-the-action-against-the-inspector/

 

 

बुधवार को सिविल बार व ठाकुरद्वारा बार के अधिवक्ताओं ने हापुड़ में निहत्ते अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने की घटना पर कड़ा रोष व्यक्त करते उपजिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए धरना दिया अधिवक्ताओं द्वारा इस मौके पर मुख्यमंत्री को संबोधित 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी एस डी एम को सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है

 

 

कि डी एम तथा एस एस पी, सम्बंधित सीओ सहित सभी दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए,और अधिवक्ताओं के ऊपर दर्ज फ़र्ज़ी मुकदमे वापस लिए, और अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए, ज्ञापन में मांग की गई है कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू किया जाए, अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि सरकार उक्त प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं करती है तो 17 सितम्बर को आगे की रणनीति बनाई जाएगी।इस अवसर पर दोनो बार की ओर से भारी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *