यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर नगर में सिविल बार व ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन ने सामूहिक रूप से जुलूस निकालकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
सोमवार को सिविल बार व ठाकुरद्वारा बार के अधिवक्ताओं ने हापुड़ में निहत्ते अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने की घटना पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कचहरी परिसर से उपजिलाधिकारी कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि सभी दोषी पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया जाए,और अधिवक्ताओं के ऊपर दर्ज फ़र्ज़ी मुकदमे वापस लिए जाएं,अधिवक्ताओं में इस बात को लेकर भी गहरी नाराजगी है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी दोषी पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण नही किया गया है। इस अवसर पर सेकड़ो की संख्या में अधिवका मौजूद रहे।