जुमे की नमाज़ के बाद मुल्क की तरक्की के लिए उठे हज़ारों हाथ
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पवित्र रमज़ान के चौथे जुमे को मस्ज़िदों में मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगी गई।
मुकद्दस रमज़ान के चौथे जुमे को नगर की सभी मस्ज़िदों में नमाज़ियों की भारी भीड़ रही ओस दौरान पालिका प्रशासन की ओर से सुबह से ही सभी मस्ज़िदों के आसपास के इलाकों और रास्तो की साफ सफाई कर रास्तो पर चूना डाला गया। अलग अलग समय पर मस्ज़िदों में परम्परा गत ढंग से रोजेदारों ने जुमे की नमाज़ अदा की और नमाज़ के बाद सभी मस्ज़िदों में मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी गई। नगर की मस्जिद छिपियान में मौलाना अब्दुल खालिक ने नमाज़ अदा करने के बाद दुआ कराई।