छात्रा से छेड़छाड़ के बाद उसकी हत्या,न्यायालय के आदेश पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बी एस सी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने तथा घर मे घुसकर बलात्कार के प्रयास और बाद में उसकी हत्या कर दिए जाने की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर 3 आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतुपरा निवासी गन्नू सिंह पुत्र चंदन सिंह ने न्यायालय से शिकायत करते हुए कहा था कि बी एस सी में पढ़ रही उसकी पुत्री पर गांव का ही गौरव पाल पुत्र धर्मवीर सिंह बहुत समय से बुरी नजर रखता था और अक्सर विद्यालय आते जाते उससे छेड़छाड़ करता था। इस बात की शिकायत कई बार उसके घरवालों से भी की गई थी लेकिन वह बाज़ नही आया और बाद में वह फ़ोन पर भी उसे धमकाने लगा था कि उससे शादी कर ले वर्ना कंही की नही रहेगी।शिकायत में कहा गया है कि18 जंनवरी 2025 की रात जब उसकी पुत्री घर मे सो रही थी तो गौरव ने घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया लेकिन उसकी पुत्री के शोर मचाने पर घर के सभी लोग उठ गए और आरोपी के पीछे भागे तब आरोपी हमे धक्का देकर भाग गया। इस बात की शिकायत जब उसके भाई कुलदीप व भाभी अनीता से की तो उक्त दोनों ने गाली गलौज की और देख लेने की धमकी दी। अगले दिन 19 जनवरी2025 को वह अपनी पत्नी व छोटे पुत्र अभिषेक के साथ गन्ना छीलने खेत पर गया था और उसका बड़ा पुत्र राहुल ट्रैक्टर ठीक कराने गया हुआ था। तभी गौरव उसका भाई कुलदीप व भाभी अनिता घर में घुस आए और घर में मौजूद उसकी पुत्री को अकेला पाकर उसे घर से खींचकर बाहर ले आये और सड़क पर उसे बुरी तरह मारने लगे इस दौरान लोगो की भीड़ एकत्र हो गई लेकिन आरोपियों के इरादे भांपकर किसी की उसे बचाने की हिम्मत नहीं हुई। उसकी पुत्री इन लोगो से बचकर भूसे की कोठरी में जा घुसी उसके पीछे गौरव भी चला गया तभी उसका पुत्र राहुल मौके पर पँहुच गया और भीड़ देखकर उसने पता किया तो पता चला कि गौरव उसे मार रहा है वह उसे बचाने गया तो आरोपी धक्का देकर भाग गया तब तक उसकी पुत्री मर चुकी थी। ये देखकर राहुल घबरा गया और सबको बुलाया तब मौके पर पुलिस को बुलाया गया जिसपर उन्होंने सारी घटना पुलिस को बताई जिसपर पुलिस ने पंचायत नामा भरकर मुकदमा दर्ज करने की बात कही। आरोप है कि बाद में पुलिस ने आरोपियों से साठ गाठ कर ली और मुकदमा दर्ज नही किया और अब उसपर फैसले का दबाव भी बनाया जा रहा है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।