यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर में रखी 50 हज़ार की नकदी कीमती जेवर व कार लेकर पत्नी अपने भाइयों के साथ मायके चली गई। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के मोहल्ला जोशियान निवासी शोभित जोशी पुत्र शांतिप्रसाद जोशी ने न्यायालय को शिकायती पत्र सौंपकर शिकायत की थी कि वह उत्तराखंड की एक निजी फैक्ट्री में काम करता है।शिकायत में कहा गया है कि 24 अप्रेल 2023 की दोपहर 12 बजे जब वह फेक्ट्री में ड्यूटी पर था तभी उसकी पत्नी आरती ने उसकी मां से झगडा किया और अपने भाई पिंटू जोशी व मुकेश जोशी उर्फ काले पुत्र वेदप्रकाश जोशी उर्फ विदार निवासी मोहल्ला जोशियान जसपुर उत्तराखंड तथा दीपक जोशी उर्फ विपुल पुत्र अज्ञात निवासी नगीना बिजनोर के साथ घर से 50 हज़ार रुपये की नकदी कीमती जेवर तथा उसकी स्विफ्ट डिजायर कार और उसके 4 वर्षीय पुत्र को लेकर चली गई।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/woman-inspector-arrested-for-taking-bribe-of-rs-5000-stir/
पीड़ित का कहना है कि जब वह शाम को घर वापस आया तो उसे घटना की जानकारी मिली तब उसने अपनी पत्नी से फोन पर बात की । आरोप है कि उसकी पत्नी ने फोन पर अपने भाईयों से बात कराई जिसपर उक्त लोगों ने उसकी पत्नी और सामान वापस भेजने से इंकार करते हुए उसे कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकियां दी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
https://youtu.be/rQ6pXTRvRkQ?si=BMrXzJGYA4KhKnki