नाबालिक से दुष्कर्म के बाद शादी रचाकर सजा से बचने के लिए कराया झूठा मुकदमा पीड़ित ने एएसपी से लगाई न्याय की गुहार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने क्षेत्रअधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर बताया कि मेरी 16 वर्षिय नाबालिग पुत्री को गांव गोपिवाला निवासी युवक नूर मोहम्मद 26 मई 2024 को बहला फुसलाकर भगा ले गया था।
जिसके बाद आरोपी नूर मोहम्मद ने मेरी 16 वर्षिय नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार किया और डरा धमका कर अपने बचाव के लिए उससे जबरन शादी भी की। वही पीड़ित पिता नें नूर मोहम्मद और उसके भाई मोहम्मद उमर सहित दो भाइयो पर नाबालिग पुत्री के साथ 6 महीने तक डरा धमका कर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगया है। पीड़ित पिता का यह भी आरोप है कि नूर मोहम्मद ने पीड़िता को डरा धमका कर दहेज प्रथा का झूठा मुकदमा भी अपने परिजनों पर लिखवा लिया ताकि सजा से बच जाए अब,नूर मोहम्मद ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीड़ित की बेटी को घर से बाहर निकाल दिया है, पीड़िता द्वारा बताया गया कि नूर महोम्मद नें उसे अपने प्रेम जाल में फसाया अपने साथ ले गया, कुछ दिन के बाद बह उसके साथ बुरी तरह मारपीट करने लगा और उसकी गैर मौजूदगी में उसके भाइयों ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती कर दुष्कर्म किया उन्होंने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी, कुछ दिन पहले नूर मोहम्मद ने अपने परिवार के साथ मिलकर पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया, शनिवार को पीड़िता और उसके पिता ने क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।