संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटके मिले युवती के शव के बाद पिता ने जताई बलात्कार के बाद हत्या की आशंका, तहरीर
अज़हर मलिक
ठाकुरद्वारा : संदिग्ध हालत में छात्रा का शव घर के एक कमरे में लटका मिला। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाते तथा बलात्कार का संदेह जताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतूपुरा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी पुत्री गांव के ही कॉलेज में बीएससी की छात्रा थी। रविवार को परिजन खेत पर काम करने गए थे दोपहर करीब 3:00 बजे जब वह घर लौटे तो उनकी पुत्री का शव कमरे की छत के कुंडें में रस्सी से लटका हुआ था । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सोमवार को मृतका के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पड़ोसी युवक पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और दुष्कर्म के बाद हत्या करने का संदेह जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।