दूसरे जुमे को नमाज़ के बाद मुल्क की तरक्की और सलामती के लिए मांगी गई दुआएं
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पवित्र रमजान माह के दूसरे जुम्मे को मुल्क की तरक्की व खुशहाली के साथ फलस्तीन के लोगों के लिए भी दुआएं मांगी गई।
शुक्रवार को पवित्र माह के दूसरे जुमे को नगर की सभी मस्ज़िदों में परंपरागत ढंग से जुमे की नमाज़ अदा की गई।इस दौरान नमाज़ पढ़ाते हुए जामा मस्जिद मरकज कुरेशियांन के मौलाना शोएब नदवी ने फ़रमाया कि रमजान में तकवा इख्तियार करो रोजे का मतलब तकवाह है। रमज़ान ही नही बल्कि सारी जिंदगी भर के लिए झूठ फरेब और मक्कारी से तोबा करो, अपने रब को राजी करो ऐसा नही होना चाहिए कि रमजान के बाद मस्जिद वीरान हो जाय। नमाज़ के बाद सभी मस्ज़िदों में मुल्क और कोम की तरक्की के लिए दुआए मांगी गई जबकि फलास्तीन के मजलूम लोगो के लिए और फलस्तीन के अमनो अमान के साथ ही पूरी दुनिया की सलामती और अमन चैन की दुआएं मांगी गई ।