फिर हुई एक ही रात में दो घरों से लाखों की चोरी, अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दो घरों से एक लाख रुपये की नकदी सहित सोने चांदी के कीमती जेवर चोरी हो गए हैं। पीड़ितों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पिछले एक माह से नगर व क्षेत्र भर में चोरियों का सिलसिला जारी है इन चोरियों का खुलासा करने में कोतवाली पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो रही है ताज़ा मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुनीम पुर से प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के कोमल सिंह पुत्र दिनेश कुमार के घर में बीती 20 मई की रात घुसे अज्ञात चोर दो सोने की कंठी,कानो के कुंडल, नाक की लोंग, एक टीका,और दो अंगूठी तथा 48 हज़ार की नकदी चोरी कर ले गए। उसी रात इसी गांव के योगेंद्र पुत्र जसवंत सिंह के घर से अज्ञात चोर एक सोने का टीका एक अंगूठी, दो जोड़ी पाजेब चांदी की तथा 42 हज़ार की नकदी चोरी कर ले गए हैं।
इन घटनाओं की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। बताते चलें कि पिछले एक माह में नगर व क्षेत्र भर में चोरी व बाइक चोरी की लगभग एक दर्जन घटनाएं सामने आ चुकी हैं लेकिन कोतवाली पुलिस इनमें से किसी भी घटना का अबतक कोई खुलासा नहीं कर सकी है और न ही उसके हाथ किसी चोर के गिरेबान तक पँहुचे हैं।
इन घटनाओं से जंहा आम जनता में अज्ञात चोरों की दहशत बढ़ती जा रही है वंही कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौंसले बुलंद हैं और वह एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं।