कृषि विज्ञान केंद्र ने मनाया प्रक्षेत्र दिवस(फील्ड डे) एवं 3 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का हुआ समापन

Advertisements

कृषि विज्ञान केंद्र ने मनाया प्रक्षेत्र दिवस(फील्ड डे) एवं 3 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का हुआ समापन।

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : कृषि विज्ञान केंद्र, द्वारा क्षेत्र के ग्राम रूपपुर टन्डोला में ग्राम प्रधान लेखराज के प्रक्षेत्र पर धान में प्रथम पंक्ति प्रदर्शन लगाया गया था। जिस पर फफूंदीनाशक ट्रोपिकोनाज़ोल रसायन का धान के रोग पर्ण झुलसा (शीथ ब्लाइट) के लिए पूर्व में छिड़काव किया गया था।

Advertisements

 

 

 

 

जिसका परिणाम अन्य किसानों के फसल की अपेक्षा बहुत अच्छा रहा। लेखराज सिंह के धान के प्रक्षेत्र पर फील्ड डे का आयोजन किया गया, जिसमे केंद्र के पौध सुरक्षा के वैज्ञानिक दीपक कुमार द्वारा किसानों को धान में भूरा फुदका कीट से बचाव की जानकारी दी गई। इसके साथ ही अन्य फसलों में लगने वाले कीट एवं रोग की भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में योगराज सिंह, हारून, प्रवीण सिंह, गोपाल सिंह, उर्मिला, सोनम देवी, ओमकार आदि लगभग 32 कृषकों ने प्रतिभाग किया।

 

 

डॉ हसन तनवीर द्वारा 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में रबी फसलों की प्रजातियों (गेहूं, चना, मटर, सरसों आदि) एवं उनकी उत्पादन तकनीकी के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में 20 कृषकों ने प्रतिभाग किया एवं प्रभारी अधिकारी द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *