कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को दिया प्रशिक्षण,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को कृषि वैज्ञानिक दीपक कुमार पादप सुरक्षा कृषि विज्ञान केंद्र ठाकुरद्वारा द्वारा कृषकों एवं महिलाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम जलालपुर खालसा में आयोजित किया गया।
जिसमें 20 किसानों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम मे सब्जियों में जड़ गांठ सूत्रकर्मी कीट के नियंत्रण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं मौके पर गन्ने की फसल का भी निरीक्षण किया गया जिसमें गन्ने की फसल में तना छेदक एवं छोटी बेधक कीट का प्रकोप मिला।
इस समय यह दोनों कीट काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं अतः दोनों कीट को रोकने के लिए किसानों को सलाह दी गई कि फिप्रोनिल 40 % + इमिडेक्लोप्रिड 40% , 150-200 ग्राम दवाई को 200 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रै कर दे । इस के अलावा कार्टाप हाइड्रोक्लोराइड 50% का 2 ग्राम दवाई प्रति लीटर पानी के हिसाब से भी स्प्रे करा दे।
इस के साथ गन्ने की फसल की निगरानी सुबह और शाम को करते रहे ताकि पता चल सके कि कीट का कितना प्रकोप बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम में दिनेश, रामगोपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह , ओमप्रकाश सिंह, उमेरा सिंह, हिमांशु आदि किसान मौजूद रहे।