अजय प्रताप सिंह ने की तिरंगा यात्रा को सफल बनाने की अपील,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने 14 अगस्त को निकलने वाली तिरंगा यात्रा को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा है कि अपने देश के शहीदों के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी ठाकुरद्वारा द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में आप सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।
उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने व्यस्ततम समय मे से समय निकालकर यात्रा में सहभागी बनेंगे एवं यात्रा को सफल बनाएंगे।
तिरंगा यात्रा का रूट इस प्रकार रहेगा । ब्लाक परिसर में 14 अगस्त को 2 बजे एकत्रित होकर मोटरसाइकिल/गाड़ी द्वारा बाबूराम पाल द्वार – रतुपूरा मोड – रतुपूरा -करनपुर- डिलारी- धारक नगला- जहांगीरपुर- जटपुरा- सुल्तानपुर चौराहा – ठाकुरद्वारा नगर में बाबु रामपाल द्वार -तहसील परिसर- बड़ा बाजार-घासमंडी- तिकोनिया – चुंगी – छहराहा होते हुए समापन अपर्णा प्रशिक्षण संस्थान में होगा जिसमें अखंड भारत संकल्प दिवस के कार्यक्रम में सभी भाई सम्मिलित होंगे।