राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर छात्र छात्राओं को खिलाई गई एल्बेंडाजोल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर स्थित कृषक इण्टर कालेज में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कृमि नाशक गोली अल्बेंडाजोल विद्यार्थियों को खिलाई गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ॰ बलराम सिहं ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदूषित मृदा, बिना धुले फल व सब्जियों, संक्रमित पानी एवं खुले में शौच करने से मनुष्य के भीतर अनजाने में कृमि चला जाता है कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण, खून की कमी, उल्टी, दस्त, कमजोरी, पेट दर्द आदि समस्याएं हो जाती हैं हमें अपने आसपास सफ़ाई का ध्यान रखना चाहिए। खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए,राष्ट्रीय कृमि दिवस के माध्यम से 1 से 19 वर्ष की आयु के बच्चों में हो रही मृदा-संचारित हेल्मिन्थ्स जैसी बिमारी की रोकथाम के लिए और उसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता हैं इसके माध्यम से करोड़ो लोगो में हो रही मृदा-संचारित हेल्मिन्थ्स नामक परेशानी से बचाव करना है। कार्यक्रम में कुलदीप कुमार रघुवंशी, कपिल कुमार चौहान, त्रिलोक चन्द, योगेन्द्र सिहं, कमल जोशी, शादाब आलम, प्रभाकर सिहं, कृष्ण कुमार, राजपाल सिहं, प्रताप सिहं, शोभित कुमार, प्रमोद कुमार, विपिन कुमार, विनीत कुमार,तसलीम अहमद, लवकुश कुमार, मो. असरार , नीरज कुमार, नईम अहमद, सतीशप्रकाश मीनाक्षी, रोहित आदि उपस्थित रहे।