आंवला के सांसद नीरज मौर्य ने जलालाबाद में अपने आवास पर लोगों की सुनी समस्याए
फै़याज़ साग़री
कोलापुल आंदोलन को दिया समर्थन
शाहजहांपुर/जलालाबाद में अपने आवास पर पहुंचे आंवला के सांसद नीरज कुशवाहा मौर्य ने विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना और अपने समर्थकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों के वह सदैव ऋणी रहेंगे क्योंकि जो कुछ भी वह आज है वह जलालाबाद विधानसभा की जनता की देन है।
इस अवसर पर तमाम शुभचिंतकों ने फूल माला पहनकर उनका स्वागत भी किया और सांसद बनने की बधाई दी। तमाम समर्थकों ने उनसे मुलाकात की और रामगंगा के कोलाघाट पुल से हल्के वाहनों के लिए चालू करवाए जाने की मांग उठाई। इसके बाद उन्होंने कहा कि जनता कि इस मांग का वह समर्थन करते हैं जिस दिन आंदोलन शुरू किया जाएगा वह इसमें हिस्सा लेंगे।
