मंदिर से एम्पली फायर व दान पात्र चोरी
फै़याज़ साग़री
शाहजहाँपुर : रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला चमकनी गाड़ीपुरा स्थित ओमकालेश्वर नाथ मंदिर में चोरों ने दान पात्र तोड़कर चोरी कर ली। चोर मंदिर से म्यूजिक सिस्टम भी चोरी कर ले गए। सुबह जब श्रद्धालुओं ने देखा तो होश उड़ गए।
मंदिर के व्यवस्थापक रामसनेही राठौर ने थाने में दी तहरीर दी है। रामसनेही राठौर के अनुसार दान पात्र में लगभग 12 हाजर रुपए जमा थे जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। म्यूजिक सिस्टम और दान पात्र की चोरी को मिलाकर लगभग 35000 रुपए की चोरी हुई है।
फिलहाल चोरी से क्षेत्रीय निवासियों में रोष व्याप्त है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की है।