सात दिनों से अंधेरे में डूबे आनंदपुरम वासियों का बिजली विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा

Advertisements

सात दिनों से अंधेरे में डूबे आनंदपुरम वासियों का बिजली विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा

 

फै़याज़ सागरी

Advertisements

बिजली न आने के कारण मोहल्ले वालों ने जाम किया ईदगाह रोड़ पर लोहारों वाला चौराहा

 

शाहजहांपुर : महानगर के वार्ड संख्या 49 में पिछले कई घंटों से बिजली न आने के कारण मोहल्ले बालों का धैर्य जबाब दे गया और सड़क पर उतरकर ईदगाह मार्ग पर पड़ने वाले लोहारो वाले चौराहे को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन करने वाले ककरा पावर हाउस के जेई को बुलाने की मांग करने लगे। जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया।

 

 

 

लेकिन भीषण गर्मी वार्ड संख्या 44 मोहल्ला अलीजई के पार्षद अनूप मौर्य व वार्ड 49 आनंद पुरम की पार्षद निर्मला देवी के पौत्र अनमोल शुक्ला के नेतृत्व में लोग धरने पर डटे रहे। विद्युत विभाग की हठ धर्मिता देखिए समस्या का समाधान तो दूर लगभग 4 घंटे बीत जाने पर भी किसी बिजली कर्मी ने आकर बात करना भी उचित नहीं समझा।

 

 

 

 

बताते चलें कि महानगर के ककरा पावर हाउस से आनंद पुरम व आलीजई में विद्युत सप्लाई दी जाती है। पिछले कई दिनों से आधे से अधिक आनंदपुरम में विद्युत व्यवस्था खराब होने के कारण विद्युत सप्लाई नहीं मिल पा रही है। सड़क पर धरना देने वाले पार्षद पौत्र अनमोल शुक्ला ने आरोप लगाते हुए बताया कि ककरा के अवर अभियंता से जब भी बात की जाती है तो कोई संतोष जनक उत्तर न देते हुए अभद्रता करते हैं। पिछले कई दिनों से विद्युत विभाग विद्युत व्यवस्था को सुचारू नही कर पा रहा है। इसी तरह अलीजई के पार्षद अनूप मौर्य ने बताया कि जिस दिन से आंधी आई उस दिन से उनके वार्ड की विद्युत व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है। पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा कि अवर अभियंता से बात करने पर उनके द्वारा समस्या का समाधान कराने के बजाए अभद्रता की जाती है ।

 

 

धरने पर बैठे लोगो ने बताया कि उनकी पहली मांग क्षेत्र की विद्युत व्यव्स्था सुचारू कराया जाना है और दूसरी मांग ककरा पावर हाउस पर कई वर्षो से तैनात जेई को तत्काल प्रभाव से स्थांतरित किया जाना है।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *