पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक से छात्र छात्राओं में आक्रोश

Advertisements

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का विरोध करते हुए सेकड़ो छात्र छात्राओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारी छात्र छात्राओं द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर परीक्षा को दोबारा कराए जाने की मांग की गई है।

 

Advertisements

मंगलवार को नगर के अलग अलग शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने नगर के नगल्या रोड से उपजिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओ द्वारा इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा को सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि 17 व 18 फरवरी को पुलिस की परीक्षा सम्पन्न कराई गई है उस परीक्षा की चारों पारियों का पेपर समय से पहले ही टेलीग्राम के माध्यम से वायरल हुआ है।

 

पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक से छात्र छात्राओं में आक्रोश

 

 

जिससे मेहनत कश छात्र छात्राओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त परीक्षा में धांधली करने के आरोपियों की निष्पक्ष जांच कर असामाजिक तत्वों का पर्दाफाश किया जाए और पुनः उक्त परीक्षा को निष्पक्ष रूप से कराया जाए। इस दौरान प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं ने ज्ञापन के साथ समय से पहले वायरल प्रश्नपत्रों की छायाप्रति भी प्रस्तुत की है। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *