राहुल गांधी के पुतले जलाने तथा गाली गलौज करने से नाराज़ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा राहुल गांधी के पुतले फूंकने तथा अभद्रता करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर दोषी भाजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।
शनिवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा को सौंपकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पुतले फूंकने और गाली गलौज करने पर कड़ा विरोध जताया है। ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा नेताओं द्वारा जननायक राहुल गांधी के भाषण के विरोध में उनके चित्र को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बनारस स्थित आवास व लखनऊ स्थित कार्यालय के सामने जिस प्रकार जलाया गया है वो राजनेतिक विरोध न होकर व्यक्तिगत विरोध के भाव को दर्शाता है।
विरोध की इस नई परिपाटी को तत्काल रोका जाए,नगर में राहुल गांधी के पुतले फूंके गए और गाली गलौज की गई जो लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कलंक है कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि इस को गम्भीर घटना मानते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाए, इसके अलावा एक अन्य ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी को भी सौंपा गया है जिसमे कहा गया है कि बीती 4 जुलाई को नगर में भाजपा नेता धर्मेंद्र पाल द्वारा राहुल गांधी का पुतला फूंकने के दौरान अभद्र भाषा व गाली गलौज की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिससे कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।
इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी से प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की गई है। इस दौरान लारिव मंसुरी, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद अकरम,अहमद हसन, मोहम्मद इस्लाम आदि मौजूद रहे।