कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज़ करने से गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन एस डी एम को सौंपा ज्ञापन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के खाते फ्रीज़ करने पर गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।
भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा कांग्रेस पार्टी के सभी खातों को फ्रीज़ करने पर गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा को सौंपा है।ज्ञापन में कहा गया है कि सत्तारूढ़ सरकार पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतरी हुई है और चारो तरफ गुंडों का राज है। भाजपा सरकार कांग्रेस के बढ़ते हुए जनाधार से बौखला रही है और केंद्र सरकार दमनकारी नीतियों से लोकतंत्र को आघात पंहुचा रही है। कांग्रेस पार्टी इंसाफ पसंद पार्टी है वो न कभी ऐसी हरकतों से झुकी है और न आगे झुकेगी कांग्रेस हर वर्ग और किसानों के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा किसान मजदूर व्यापारी सहित सभी वर्ग परेशान हैं और भाजपा ने इलेक्ट्रोल बांड के जरिये देश का सबसे बड़ा घोटाला किया है जिसे देखते हुए भाजपा के खाते फ्रीज़ होने चाहिए थे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि उनके सभी खाते शीघ्र ही नहीं खोले गए तो वह व्यापक आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर दानिश सैफी,सादिक सिद्दीकी,संजीव सिंघल, खलील अहमद, मोहम्मद राशिद,लारिव मंसूरी, शहजाद,वसीम मलिक, नावेद,अबरार सैफी,जुबेर अली, काज़िम आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।