अधिवक्ताओं के साथ गाज़ियाबाद में जिला जज के व्यवहार और पुलिस लाठीचार्ज से गुस्साए अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल सांकेतिक जाम कर फूंका पुतला,
लगी वाहनों की लंबी लाइन , स्कूली बच्चे फंसे जाम में , हुए परेशान
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद में जिला जज के आपत्तिजनक व्यवहार करने और पुलिस के द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करने के विरोध में प्रदेशीय आवाहन पर मंगलवार को नारेबाजी करते हुए पुतले के साथ जुलूस निकालकर नगर स्थित कमालपुरी चौराहा पर पहुंचे और सुरजन नगर शरीफ नगर रोड पर जाम लगा दिया। देखते ही देखते वाहनों की लंबी लाइन लग गई। अधिवक्ताओं ने पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की।
जिला जज गाज़ियाबाद के द्वारा अधिवक्ताओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करने और पुलिस के अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करने के विरोध में काफी बड़ी संख्या में अधिवक्ता तहसील परिसर में एकत्र हुए और वँहा से नारेबाजी करते हुए पुतला लेकर कमालपुरी चौराहा पर पहुंच गए। अधिवक्ताओं ने हाइवे पर जमकर नारेबाजी करते हुए सुरजन नगर शरीफ नगर मार्ग पर जाम लगा दिया और गुस्से का इज़हार करते हुए प्रदर्शन कर पुतले का दहन किया। प्रदर्शन में अधिवक्ता ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन अध्यक्ष योगेंद्र सिंह , सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष तकी सिद्दीकी,मनोज पाल, नवीन कुमार यादव,अनुज कुमार सक्सेना, याकूब अंसारी, विशाल अग्रवाल, अख्तर अली खान, सफदर अली खान, यासीन खान, अकरम अंसारी, हीरा लाल अग्रवाल, अशोक गहलोत आदि मौजूद रहे।इस दौरान दोनो ओर से आने जाने वाले वाहनों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ जाम में फंसे वाहनों को इधर-उधर हटाकर यातायात सुचारू किया।