यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बीती 22 अगस्त को हापुड़ मे निहत्ते अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किये गए लाठी चार्ज से नाराज़ अधिवक्ताओं का गुस्सा खत्म होने का नाम नही ले रहा है।इसी को लेकर गुस्साए अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पुतले को आग के हवाले किया है।
गुरुवार को ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन और सिविल बार एसोसिएशन ने सामुहिक रूप से बीती 28 अगस्त को हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज के विरोध में कड़ा नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार के पुतले को आग के हवाले किया है। इस दौरान तहसील गेट पर एकत्र हुए दर्जनों अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा है
कि प्रदेश सरकार ने इस प्रकरण में चुप्पी साध रखी है लेकिन उनकी ये चुप्पी इस आंदोलन की आग में घी डालने का काम करेगी और आने वाले दिनों में भी ये आंदोलन बढ़ता चला जायेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता सफदर रज़ा नकवी ने कहा है कि प्रदेश सरकार अधिवक्ताओं की अनदेखी कर रहीहै
जो सरकार को भारी पड़ेगी उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को प्रदेश ही नही बल्कि दूसरे प्रदेशों का भी समर्थन मिल रहा है शीघ्र ही अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाना ही सबके लिए उचित होगा। इस दौरान दोनों बार के सेकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।