पकड़े गए वाहन मंडी परिसर में खड़े किए जाने से नाराज़ लोगो ने किया प्रदर्शन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंडी समिति बनी ट्रकों का डंपिंग ग्राउंड, किसानों एवम् व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
नगर में पिछले 2 दिन से कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे ओवर लोडिंग रेत से भरे डम्परों को पकड़ पकड़ कर मंडी परिसर में खड़ा कर दिया गया है जिसके कारण पूरा मंडी परिसर फुल हो गया है। किसानों एवं व्यापारियों को अपने उत्पाद बेचने में बहुत समस्या खड़ी हो गई है,
किसान अपनी फल एवं सब्जी सड़कों पर फेंक रहे हैं आज किसानों एवं व्यापारियों ने मंडी समिति में प्रदर्शन भी किया, स्थानीय भाजपा नेताओं, अधिकारियों एवं मंडी अधिकारियों से भी वार्ता की गई किंतु कोई भी समाधा नहीं निकला। किसानों का कहना है कि कल मंडी गेट पर ही फल एवं सब्जी रखकर किसी को भी अंदर नहीं जाने देंगे ।
मंडी में आने वाले किसानों और आढ़तियों का कहना है कि पकड़े गए वाहनों को मंडी परिसर के स्थान पर मुरादाबाद रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड की खाली पड़ी भूमि में खड़ा कराया जाए ताकि वह मंडी में अपना व्यवसाय सुचारू रूप से कर सकें। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में चमन कुमार, मुस्तकीम अहमद, राकेश कुमार, महावीर सिंह, दीपक कुमार, विनय कुमार, नरेंद्र कुमार, अनुज कुमार, सलीम अहमद, खुशहाली, धर्मपाल सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।
