अनिरुद्ध चौहान ने फिर किया क्षेत्र का नाम रौशन, उनकी लिखी पुस्तक ,ब्रेक योर लिमिट्स स्टेप इंटु योर ग्रेटनेस का हुआ विमोचन, कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां शामिल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नई दिल्ली स्थित सरोवर पोर्टिकों में ‘अनिरूद्व चौहान’ निवासी ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उ.प्र. द्वारा लिखी पुस्तक ’ब्रेक योर लिमिटस, स्टेप इंटु योर ग्रेटनेस’ का विमोचन किया गया। प्रों डा0 राजीव मिश्रा, डीन, गलगोटिया युनिवर्सिटी, श्री लुइस क्वामें ओमंग, घाना हाई कमीशनर, डा0 रडिमा पाथिरेज, एकेडमिक एडवाइसर वाशिंगटन युनिवर्सिटी, यून मलिक, वाइस प्रेसिडेंट, हुंडई मोटर्स, ‘बालीवुड सुपरस्टार राहुल राय, बुद्विका जयरत्ने, श्रीलंका के फिल्म निर्माता‘ आदि अतिथियों की समक्षता में यह कार्यक्रम 12 अप्रेल 2025 को आयोजित था। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में देश-विदेश से आए विद्वान उपस्थित रहें। अग्रेंजी भाषा मे लिखी यह पुस्तक आईएसबीएन प्रमाणित है। विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेखक अनिरूद्व चौहान ने बताया कि वर्तमान समय में देश-दुनिया को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं का सही मार्गदर्शन और मोटिवेशन अवश्यंभावी तत्व है। भटकाव की जिंदगी जी रहें युवा, चाहे कितना पढ़ लिख लें, या सफलता के सोपान चढ़ ले, देश दुनिया के लिए कष्टकारी ही साबित होंगे। इसलिए युवाओं को निरंतर सकारात्मक मोटिवेशन की आवश्यकता होती है। यह प्रेरणा कहीं बाहर से आयातित नहीं होती, बल्कि मस्तिष्क में चल रहें अनगिनत विचारों को व्यवस्थित एवं उद्देश्यपरक चिंतन से संचित की जा सकती है। प्रेरक वचनों से चिंगारी तो दिखाई जा सकती है, पर तपना स्वयं को ही होता है।
इसके साथ ही इस कार्यक्रम में अनिरूद्व चौहान को अपने लेखन कार्यो के लिए ’इंटरनेशनल कांर्फोमेंट अवार्ड सेरेमनी 2025’ के तत्वाधान में ’एसोसिशयन आफ ग्लोबन युनिवर्सिटी’ द्वारा ’पेन आफ आनर्स’ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया कई सरकारी सेवाओं में चयनित एवं भारत सरकार में अधिकारी रहें अनिरूद्व चौहान को पूर्व में भी कई राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय मंचों से सम्मानित किया जा चुका है। यंहा ये भी बताते चलें कि अनिरुद्ध चौहान ठाकुरद्वारा में अपर्णा औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र नामक एक इंस्टीट्यूट का भी संचालन करते हैं और इस इंस्टिट्यूट से निकलकर अनेक छात्र छात्रा देश के कोने कोने में अलग अलग विभागों में कार्यरत होकर क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे हैं।