यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नई दिल्ली स्थित होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में के एल गंजू, अध्यक्ष मानद काउंसलर कॉर्प्स , डिप्लोमैटिक इंडिया द्वारा ‘गहन विचारक और प्रेरक’ के रूप मे अनिरुद्ध चौहान, जीएसटी अधिकारी एवम निशुल्क करियर काउंसलर (निदेशक अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (रामसिंह सेंटर) ठाकुरद्वारा को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ. मनोज गोर्केला, उत्तराखंड सरकार के महाधिवक्ता, प्रशांत मुकुंद दास, आध्यात्मिक गुरु एवम इस्कॉन टेम्पल इंडिया के प्रमुख, डॉ. नीरज शर्मा, भारत में पलाऊ गणराज्य के मानद काउंसलर जनरल,राजेंद्र खंडेलवाल नाइजर गणराज्य के मानद वकील, सेशेल्स के सांस्कृतिक राजदूत डॉ. दीपक सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति एवम अन्य विशिष्ट जन भी समक्ष रहे।
इससे पूर्व भी अनिरूद्ध चौहान को कई अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। और ये ठाकुरद्वारा का नाम लगातार रोशन कर रहे है।
ऐसी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ मंच साझा करना और अपने विचार व्यक्त करना और उनकी विद्वतापूर्ण चर्चाओं का प्रतिभागी बनना व्यक्तिगत गर्व की अनुभूति कराता है।