
अनिरुद्ध चौहान को मिला एशियन ऐजुकेशन एवार्ड 2023, ठाकुरद्वारा का नाम हुआ रोशन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भारत के पूर्व मुख्य न्यायधीश डा के जी बालकृष्णन्, छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त (आई ए एस), जमैका के राजदूत जेसन कीट्स हाल, पापुनगुआ के राजदूत पोलिस कोरनी एवं अन्य विशिष्ट गणमान्य अतिथियों की साक्ष्यता मे मेजर जनरल संजय सोई (भारतीय थल सेना) द्वारा नगर निवासी और अपर्णा औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्टर अनिरुद्ध चौहान को एशियन एजु अवार्डस 2023 के तहत् सामाजिक उद्यमिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम होटल ताज विवांता नई दिल्ली में 30 अप्रेल 2023 को आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य न्यायधीश ने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक उद्यमिता व्यासायिक कौशल का खेल नहीं बल्कि सामाजिक क्षेत्र में कुछ बेहतर करने के जज्बे से आती है। शिक्षा समाज को बेहतर करने का मजबूत माध्यम है। पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त ने कहा कि जीवन में व्यक्तिगत हितों से ऊपर समाज को रखने की भावना ही समाज को गतिशील बनाती है, जिसे पीढ़ियां याद रखती है।
स्वयं को पिछले पायदान पर रख देश प्रथम की भावना से कार्य करना पड़ता है। पुरूस्कार प्राप्त करने के पश्चात् अनिरूद्व चौहान ने बताया कि वह ग्रामीण एवं निर्धन परिवेश के बच्चों को रोजगार परक शिक्षा देने की मुहिम के तहत् कार्य कर रहे है और सामाजिक उद्यमिता क्षेत्र में उनको दिया गया यह पुरूस्कार मनोबल को बढ़ाने वाला है। एवं भविष्य में और अधिक सकारात्मक उर्जा एवं मनोयोग से कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करता है। अनिरुद्ध चौहान को मिले इस पुरस्कार के बाद लोगो का कहना है कि अपर्णा औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र के कारण जंहा ठाकुरद्वारा को एक नई पहचान मिली है वंही इस पुरस्कार के मिलने से ठाकुरद्वारा को गर्व महसूस हो रहा है।