विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम रामपुर बलभद्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन गया।
मंगलवार को ग्राम रामपुर बलभद्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत सचिन शुक्ला द्वारा दीप प्रचलित की गई । इसके बाद मां शारदा की मूर्ति का अनावरण किया गया।बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें बच्चों ने बहुत सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एसआर जी सचिन शुक्ला को शॉल पहना कर सम्मानित किया गया। विद्यालय से म्युचुअल पर गए शुभम कुमार को माला पहना कर और शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया एवं उन्हें प्रतीक चिन्ह दिया गया। कार्यक्रम में निपुण बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। 50 मी खेल प्रतियोगिता एवं कबड्डी का खेल कराया गया जिसमें विजेता टीम को पुरस्कार एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में एसआरजी एवं आरपी ने अपने भाषण के द्वारा बच्चों को मनोबल बढ़ाया।कार्यक्रम के अंत में अभिभावको को मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम में अवधेश कुमार, नितिन ,नवनीत ,अरुण कुमार,आदि उपस्थित रहे।