यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को सील कर आरोपी झोलाछाप के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
निकटवर्ती ग्राम फरीदनगर में एक दिन पूर्व निरीक्षण करने पँहुची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब एक झोलाछाप के क्लिनिक पर छापा मारा तो झोलाछाप वँहा से फरार हो गया। टीम ने उक्त फ़र्ज़ी ढंग से चलाए जा रहे क्लिनिक को सील कर दिया। रविवार को चिकित्साधीक्षक डॉ राजपाल सिंह की तहरीर पर झोलाछाप इशरत अंसारी के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने इंडियन मेडिकल काउंसिलिंग की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बताते चलें कि नगर व क्षेत्र भर में फ़र्ज़ी क्लीनिक तथा फ़र्ज़ी पैथोलॉजी लैबो को संचालित कर मरीज़ों की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जा रहा है। नवागत सी एम ओ के आने के बाद से लगातार छापेमारी की जा रही है और झोलाछापो तथा फ़र्ज़ी पैथोलॉजी लैबो को सील किया जा रहा जिससे झोलाछापो में हड़कंप मचा हुआ है लेकिन कुछ लोग अब भी अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहे हैं।