अपर्णा औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र ने दिए स्टेनों कोर्स करने वालो को टेबलेट,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में आईटीआई स्टैनों कोर्स करने वाले छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क टेबलेट वितरण।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को निशुल्क टेबलेट वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगर के अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र,में स्टेनोग्राफी का एक वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थियों को भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टेबलेट वितरण कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वृंदावन से आए संत श्री कविचंद महाराज जी, कैप्टन, भारतीय नौसेना (मैरीन), माधव जी, अजय प्रताप सिंह पूर्व विधायक प्रत्याशी, भारतीय जनता पार्टी ठाकुरद्वारा, जगदीश सक्सैना प्रदेश अध्यक्ष हिंदू रक्षा सेना, अशोक कुमार प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर, ठाकुरद्वारा रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनिरूद्व चौहान, निदेशक अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, ने बताया कि यह केन्द्र स्टेनों का कोर्स कराकर हजारों अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा में चयनित करा चुका है, और इस केन्द्र का प्रशिक्षण, प्रमाणन एवं सरकारी नौकरियों में चयन परिणाम पूरे देश में सम्मान का पात्र है। अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में जो आईटीआई स्टैनों का कोर्स संचालित होता है, यह स्टैनों क्षेत्र का एकमात्र मान्यता प्राप्त कोर्स है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस बार से एक वर्षीय स्टैनों कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को टेबलेट वितरण किया जा रहा है, इसके लिए प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है। वृदांवन से आए मुख्य अतिथि संत श्री कविचंद महाराज ने बताया कि जीवन में शैक्षिक उन्नति के साथ आध्यात्मिक उन्नति का होना भी आवश्यक है। इसलिए विद्यार्थी अपने जीवन में सद्गुण का विकास करें। श्री अजय प्रताप जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के कल्याण के लिए सभी कार्य कर रही है, जिससे युवा देश हित में महत्तपूर्ण भूमिका निभा सके। जगदीश सक्सैना, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू सेना ने भी युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए निशुल्क टेबलेट वितरण योजना की सराहना की। साथ ही छात्रों से सरकार द्वारा प्राप्त टेबलेट का प्रयोग कौशल विकसित करने के लिए कहा। अशोक सक्सैना, प्रधानाचार्य ने युवाओं से देश हित में प्रतिबद्व होने को कहा। कार्यक्रम में गरिमा मिश्रा, रागिना मिश्रा, लोकेश शर्मा, पूरन सिंह, प्रदीप, मौ इबरान समेत 80 छात्र-छात्राओं को टेबलेट दिए गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में कांता शर्मा, अंकित यादव, दिनेश चौहान फईम अहमद, मौ0 अनीस आदि ने सहयोग किया। अंत में अनिरूद्व चौहान ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।