चेतावनी रैली को सफल बनाने की अपील,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड.धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में दुल्हापुर अमानता बाद में नफीस ठेकेदार के घर पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 26 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे अंबेडकर पार्क मुरादाबाद पहुंचकर चेतावनी रैली को सफल बनाने के लिए आवाहन किया गया।
इस दौरान वक्ताओं ने मौजूदा सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ चर्चा की और कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर पूरे देश में जिला मुख्यालय पर चेतावनी रैली का आयोजन किया जा रहा है क्योंकि दिल्ली की सीमाओं पर चले आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार ने किसान प्रतिनिधियों से लिखित समझौते किए थे लेकिन किसानों की कोई भी मांग पूरी नहीं की गई तथा इस समय किसानों को अपनी फसलों की बुवाई करनी है और किसानों को बुवाई हेतु एनपीके खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है। सभा के माध्यम से मांग की गई कि रासायनिक उर्वरकों की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए तथा आवश्यकता अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
कृषि यंत्रों तथा कीटनाशक दवाइयां से जीएसटी तथा डीजल पेट्रोल से टैक्स हटाया जाए। मनरेगा योजना का बजट आवंटन बढ़ाया जाए और मनरेगा में 200 दिन का काम तथा 6 सौ रुपये प्रतिदिन मजदूरी दी जाए। आंगनवाड़ी आशा तथा रसोईया वर्कर को 26 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाए, तथा इन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। किसानों मजदूरों के समस्त कर्जे माफ किए जाएं आदि मांगों पर जोर दिया गया घोषणा की गई कि रविवार को ठाकुरद्वारा से होते हुए फरीदनगर फैजुल्ला नगर पीलकपुर वार्ता वाला गढ़वा वाला, प्रतापपुर अस्लेमपुर, गोपी वाला, काले वाला, माधो वाला, कमलापुरी, आदि गांव में चेतावनी रैली की तैयारी हेतु बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा बाइक रैली को सफल बनाने का आवाहन किया गया। इस दौरान कामरेड हर स्वरूप सिंह, महिपाल सिंह मदन सिंह नत्थू सिंह, बलबीर सिंह, अमरीश कुमार, कामरेड भोला सिंह, प्रीतम सिंह, आदि मौजूद रहे।