चेतावनी रैली को सफल बनाने की अपील,

Advertisements

चेतावनी रैली को सफल बनाने की अपील,

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : शनिवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड.धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में दुल्हापुर अमानता बाद में नफीस ठेकेदार के घर पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 26 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे अंबेडकर पार्क मुरादाबाद पहुंचकर चेतावनी रैली को सफल बनाने के लिए आवाहन किया गया।

Advertisements

 

 

इस दौरान वक्ताओं ने मौजूदा सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ चर्चा की और कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर पूरे देश में जिला मुख्यालय पर चेतावनी रैली का आयोजन किया जा रहा है क्योंकि दिल्ली की सीमाओं पर चले आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार ने किसान प्रतिनिधियों से लिखित समझौते किए थे लेकिन किसानों की कोई भी मांग पूरी नहीं की गई तथा इस समय किसानों को अपनी फसलों की बुवाई करनी है और किसानों को बुवाई हेतु एनपीके खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है। सभा के माध्यम से मांग की गई कि रासायनिक उर्वरकों की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए तथा आवश्यकता अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

 

 

कृषि यंत्रों तथा कीटनाशक दवाइयां से जीएसटी तथा डीजल पेट्रोल से टैक्स हटाया जाए। मनरेगा योजना का बजट आवंटन बढ़ाया जाए और मनरेगा में 200 दिन का काम तथा 6 सौ रुपये प्रतिदिन मजदूरी दी जाए। आंगनवाड़ी आशा तथा रसोईया वर्कर को 26 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाए, तथा इन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। किसानों मजदूरों के समस्त कर्जे माफ किए जाएं आदि मांगों पर जोर दिया गया घोषणा की गई कि रविवार को ठाकुरद्वारा से होते हुए फरीदनगर फैजुल्ला नगर पीलकपुर वार्ता वाला गढ़वा वाला, प्रतापपुर अस्लेमपुर, गोपी वाला, काले वाला, माधो वाला, कमलापुरी, आदि गांव में चेतावनी रैली की तैयारी हेतु बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा बाइक रैली को सफल बनाने का आवाहन किया गया। इस दौरान कामरेड हर स्वरूप सिंह, महिपाल सिंह मदन सिंह नत्थू सिंह, बलबीर सिंह, अमरीश कुमार, कामरेड भोला सिंह, प्रीतम सिंह, आदि मौजूद रहे।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *