यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शरीफ नगर में पहली बार ए आर एम रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका उद्घघाटन इलियास प्रधान ने फीता काटकर किया।
रविवार को शरीफ नगर में ए आर एम रैसलिंग प्रतियोगिता उद्घाटन इल्यास प्रधान द्वारा किया गया समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मानव के स्वास्थ्य जीवन के लिए खेलों का बहुत बड़ा योगदान रहता है। उन्होंने वर्तमान स्थिति में युवा पीढ़ी को मोबाइल और नशीली वस्तुओं से दूर रहने का आह्वान किया l शरीफ नगर मैं जलकल की टंकी के पास स्थित ग्राउंड में एक दिवसीय ए आर एम रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शरीफ नगर के अलावा ठाकुरद्वारा सुरजन नगर भायपुर मुनीमपुर आलियाबाद करनपुर डिलारी समेत तमाम स्थानों से खिलाड़ियों ने आकर पंजा लड़ाया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा रही इस मौके पर मोहम्मद इमरोज, अमृत, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद फैसल, मास्टर रहमत अली अंसार बजाज, असलम उर्फ कलवा , हाजी ताहिर हुसैन , मुबारिक बाबा , मास्टर मोनू चौहान , दिलशाद मेंबर , हाजी इसरार आदि मौजूद थे । मो0 नाजिर आदि ने मैनेजमेंट संभाला।