गांजे के साथ गिरफ्तार, जबकि दो अन्य चाकुओं सहित किये गए गिरफ्तार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा । कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है जबकि दो अलग अलग स्थान से दो लोगों को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।
शनिवार को कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सोहनपाल सिंह ने मुखबिर से मिली सूचना पर नगर के मुरादाबाद रोड स्थित मंड़ी मन्दिर के निकट एक युवक को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से दो किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम अमन पुत्र नासिर निवासी निकट मुस्लिम इंटर कालेज तथा स्थाई निवासी मोहल्ला लक्ष्मी पुर पट्टी वार्ड नं 8 काशीपुर उत्तराखंड बताया है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी पर एन डी पी एस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। उधर कोतवाली पुलिस ने नगर के मुंडो तालाब के पास से तालिब पुत्र लियाक़त निवासी सरवर खेड़ा थाना कुंडा उत्तराखंड को एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है जबकि नगर के फरीदनगर रोड स्थित गैस गोदाम के निकट अवैध चाकू के साथ जुल्फकार पुत्र छोटे निवासी सरवर खेड़ा थाना कुंडा उत्तराखंड को गिरफ्तार किया गया है।कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।