यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : समग्र शिक्षा के अंतर्गत 6 से 14 वर्ष के विकलांग बालक बालिकाओं को उपकरणों का वितरण किया गया है।
शुक्रवार को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा नगर के ब्लाक संसाधन केंद्र पर समग्र शिक्षा के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 6 से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं को उपकरण एवं उपस्कर वितरित किये गए। इस मौके पर 28 ट्राइसाइकिल,10 व्हील चेयर,21 सी पी चेयर,19 कैलिपर्स, सहित कुल 98 उपकरण वितरित किए गए।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी सी मनरेगा,राजनाथ भगत,विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार,समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक तारा सिंह,राजकुमार सिंह,वेदप्रकाश, सुशील कुमार, मुन्ना सिंह, मुनीराम शर्मा,रूपेंद्र कुमार,विशाल यादव ,नरेंद्र यादव,आदि अनेक लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अकरम हुसैन द्वारा किया गया।