खाटू श्याम जन्मोत्सव पर कलाकारों ने बांधा समां
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को नगर के सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज में बाबा खाटू श्याम जन्मोत्सव पर संकीर्तन का आयोजन किया गया।
जिसमें काशीपुर से गौरव भल्ला और उनके कलाकार विवेक शर्मा दिल्ली, अनिलेश राज रुद्रपुर, वंशिका गुप्ता काशीपुर द्वारा बाबा खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति की गई। जिसमें बाबा खाटू श्याम के भक्त बाबा के भजनों पर भक्तिमय में हो गए। बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर सबसे पहले नगर के श्याम प्रेमी भक्तों ने निशान यात्रा निकाली।
निशान यात्रा श्री राम दुर्गा मंदिर से विधि पूजा विधि विधान से करने के बाद बड़े बाजार मोहल्ला जमनावाला, काशीपुर चुंगी होते हुए बाजार गंज होते हुए श्री राम दुर्गा मंदिर पर ही समापन हुआ और आरती की गई। इस दौरान रवि चौहान, संजीव चौहान, गौरव चौहान, विपिन गुप्ता, अभिषेक ओझा, संजीव चौहान, वरुण कुमार, रोहित पोसवाल, योगेश चौहान, हर्ष कुमार, नरेश शर्मा, अजीत चौधरी ,सचिन चौहान ,चेतन सिंह राणा, नकुल यादव, अरुण कुमार, शिवम कुमार आदि श्याम प्रेमियों द्वारा बाबा खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव का संकीर्तन आयोजन किया गया।