चौकी गढ़ी में अचानक पहुंचीं ASP सोनाली मिश्रा, चेकिंग से बढ़ी सुरक्षा की भावना
शानू कुमार ब्यूरो उत्तर प्रदेश
बरेली: जनपद बरेली के थाना किला क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी गढ़ी का देर रात को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय सुश्री सोनाली मिश्रा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चौकी परिसर की साफ-सफाई, पुलिस बल की उपस्थिति और कार्यप्रणाली का बारीकी से जायजा लिया।
सुश्री सोनाली मिश्रा ने मौके पर मौजूद पीड़ितों व शिकायतकर्ताओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए। इससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई।
निरीक्षण के उपरांत थाना किला पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
