15 वर्षीय किशोर के साथ दुष्कर्म का प्रयास,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : किशोर के साथ कुकर्म का प्रयास,विरोध करने पर आरोपी ने किशोर को मारपीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर 9 वीं कक्षा में पढ़ता है। अपनी तीन बहनों की शादी के बाद से ही घर में बिल्कुल अकेला रहता है और अपने हाथों से ही अपने लिये खाना आदि बनाता है। किशोर का आरोप है कि शनिवार की शाम लगभग 5 बजे वह अपने घर में अकेला था तभी गांव का ही रहने वाला एक युवक उसके घर में आ गया और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास करने लगा। किशोर ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।
पीड़ित के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया। इस मामले में पीड़ित ने अपनी बहन के साथ कोतवाली पँहुच कर घटना की तहरीर देकर शिकायत की। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज नही किया गया था।