राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर रैली निकालकर जागरूक किया
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। शुक्रवार को चिकित्सा डॉक्टर राजपाल के नेतृत्व में रैली निकाल कर लोगों को डेंगू बुखार से बचाव के बारे में विस्तार से बताया।इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि डेंगू बुखार मच्छर जनित बीमारी है। घरों के आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। घर और घरों के आसपास पानी न जमा होने दें। फुल आस्तीन की शर्ट पहनें। बासी खाना ना खाएं। दूषित पानी ना पिएं। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। किसी भी प्रकार का बुखार हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कर चिकित्सक की सलाह से दवाई लें।