अवैध परिवहन माफियाओं के ‘बुरे दिन’ शुरू: डीएम अविनाश सिंह का ‘गैंगस्टर’ प्रहार; बरेली की सड़कों पर बिछा कैमरों का जाल!

Advertisements

अवैध परिवहन माफियाओं के ‘बुरे दिन’ शुरू: डीएम अविनाश सिंह का ‘गैंगस्टर’ प्रहार; बरेली की सड़कों पर बिछा कैमरों का जाल!

शानू कुमार ब्यूरो उत्तर प्रदेश 

बरेली: अवैध खनन और अवैध परिवहन के खेल में शामिल सिंडिकेट के लिए अब बरेली की सीमाएं ‘फांसी का फंदा’ बनने वाली हैं। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने साफ कर दिया है कि जिले में अब सिर्फ जुर्माना नहीं लगेगा, बल्कि सीधे गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्क करने तक की नौबत आएगी। कलेक्ट्रेट में हुई हाई-लेवल बैठक ने परिवहन माफियाओं की नींद उड़ा दी है।

Advertisements

 

चालाकी दिखाई तो दर्ज होगा मुकदमा, संपत्ति होगी जब्त!

डीएम ने उन शातिर वाहन मालिकों और ड्राइवरों को रडार पर लिया है जो पकड़े जाने पर जीपीएस लॉक कर देते हैं या चाबी लेकर फरार हो जाते हैं। प्रशासन अब ऐसे मामलों को ‘काम में बाधा’ नहीं, बल्कि ‘संगठित अपराध’ मानेगा। जिलाधिकारी का कड़ा निर्देश है— “चालाकी करने वालों पर सीधे गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट लगाओ, ताकि अगली बार कोई कानून से खिलवाड़ न कर सके।”

 

इन तीन रास्तों पर बिछा ‘मौत का जाल’ (PTZ कैमरों से होगी निगरानी)

अवैध परिवहन के सुरक्षित ठिकानों पर अब तीसरी आंख का पहरा होगा। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से इन मार्गों को सील करने का आदेश दिया है:

1. नैनीताल रोड

2. सिरसा चौकी मार्ग

3. नारायण नगला (कताई मिल रोड)

 

इन तीनों ही रास्तों पर हाईटेक पीटीजेड (PTZ) कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो भागते हुए वाहनों के नंबर और चालक के चेहरे को दूर से ही कैद कर लेंगे। अब अंधेरे का फायदा उठाकर निकलना नामुमकिन होगा।

 

 हाइड्रा और टू-चेन से खींच लिए जाएंगे वाहन

खनन माफियाओं की ‘जीपीएस लॉक’ वाली चाल को नाकाम करने के लिए डीएम ने भारी-भरकम हाइड्रा और टू-चेन मशीनों को तैनात करने का आदेश दिया है। अब अगर गाड़ी लॉक भी होगी, तो उसे क्रेन से खींचकर होल्डिंग एरिया में डाल दिया जाएगा। साथ ही बहेड़ी और दोहना टोल पर तैनात टीमों को बिना वैध दस्तावेजों के एक भी पहिया आगे न बढ़ने देने की सख्त हिदायत दी गई है।

 

 अधिकारी को इनाम, माफिया को जेल!

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ईमानदारी से काम करने वाले अफसरों को ‘सम्मान’ मिलेगा, लेकिन अगर किसी कर्मचारी ने माफियाओं से सांठगांठ की या लापरवाही बरती, तो उन पर भी गाज गिरनी तय है। बैठक में एडीएम संतोष कुमार सिंह समेत भारी पुलिस बल और खनन अधिकारियों की मौजूदगी ने जता दिया है कि इस बार शिकंजा बहुत कसने वाला है।

 

#BareillyNews #DMAvinashSingh #ActionAgainstMiningMafia #GangsterAct #IllegalTransport #BareillyAdministration #MiningScam #HighTechSurveillance #CrimeNewsBareilly #ZeroTolerance

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *