आतंकी हमले के खिलाफ बजरंग दल ने फूंका पुतला
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर जम्मू काश्मीर में हूए आतंकी हमला के खिलाफ बजरंग दल व विहिप ने फुंका आतंकवाद का पुतला महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा जिला अधिकारी शाहजहांपुर को सौंपा गया ज्ञापन।
जम्मू काश्मीर में वैष्णो देवी कटरा से शिव खोड़ी जाते समय 9 जून को श्रद्धालुओं की बस पर पकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों ने कायराना हमला किया। जिससे 10 हिन्दू तीर्थ यात्री मारे गए। यह सम्पूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है। इस क्रूरतम दृषकृत्य से पूरा देश आहत हैं और तीव्र आक्रोश में है।जम्मू काश्मीर लंबे समय से पकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा ज्योति जगी है कि उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है।
हिन्दुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी है।इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पकिस्तान का हाथ बताया जाता है देश में नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। बजरंग दल व विहिप ने इस कायराना कृत्य की तीव्र निन्दा करते हुए आपसे निवेदन करता है, इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केन्द्र सरकार को निर्देश दे तथा इस प्रकार के तत्वों को संरक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो, ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह करे।
बजरंग दल जिला शाहजीपुर महानगर ब्रज प्रान्त/ उत्तर प्रदेश/ द्वारा अनुज कुमार सिंह प्रान्त मंत्री विश्व हिन्दू परिषद ब्रज प्रान्त, अंकित मिश्रा सम्राट महानगर संयोजक बजरंग दल, हर्षित गुप्ता महानगर सहसंयोजक बजरंग दल, अभिनव ओमर महानगर अध्यक्ष विहिप, अशनील सिंह एडवोकेट महानगर मंत्री विश्व हिन्दू परिषद, हरीश प्रजापति संयोजक बजरंग दल एवं अन्य अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष,व कार्यकर्ता मौजूद रहे।