बजरंग दल ने गौशाला में की छापेमारी, 10 गायों के शव मिले, उपजिलाधिकारी से की कार्रवाई की मांग

Advertisements

बजरंग दल ने गौशाला में की छापेमारी, 10 गायों के शव मिले, उपजिलाधिकारी से की कार्रवाई की मांग,

यामीन विकट

अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल गोशाला में लगभग 10 गोवंशों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर जांच कर कार्यवाही की मांग करते हुए बताया जिन गोवंशों की मौत हुई है, उनका पोस्टमार्टम कराया जाए।

Advertisements

 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राघूवाला में स्थित अस्थाई निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल में लगभग 10 गोवंशों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे बजरंग दल पंकज, साजन शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की साथ ही जिन गोवंशों की मौत हुई है, उनका पोस्टमार्टम कराने की उठाई मांग करते हुए जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए बताया गौशाला के अंदर जितनी भी गाय वहां रहती हैं किसी को भी ठीक से चारा नहीं मिल पा रहा है सबके नाडे खाली पाई गई और इस प्रकार वहां पर बदबू फैल रही है वही मौके पर मौजूद लोगों ने गायो को हरा चारा नही होने की बात भी कही हैं। साथ ही गोशाला में बड़ी भयंकर बीमारी गांव के अंदर हो सकती है बीडीओ ग्राम प्रधान की बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है मोदी सरकार से जब पैसा आ रहा है गौशाला के लिए तो ग्राम प्रधान वहां पर अच्छी सुविधा क्यों नहीं दे पा रहे हैं इतनी बड़ी लापरवाही जो लोग इसमें लिप्त है उनकी जांच कर उन सब पर कानूनी कार्रवाई हो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सभी पर कार्रवाई की मांग की है गौशाला के नाम पर लोग पैसा कमा रहे हैं और गाय को कोई सुविधा नही मिल रही हैं अगर जल्द कार्यवाही नही हुई तो बजरंग दल कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री पंकज जिला ने बताया कि 10 गाये मृत पाई गई है वहीं उप जिलाधिकारी का कहना है कि मौके पर उन्होंने निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें चार मृत गाय के शव दिखाई दिए अब दोनों में कौन सच है यह तो जांच का विषय है फिलहाल उपजिलाधिकारी ने लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की बात कही है।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *