आकस्मिक निरीक्षण को आये जिलाजज को बार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा । आकस्मिक निरीक्षण के लिए आये जिलाजज को ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपकर अतिरिक्त सिविल जज की स्थापना कराये जाने की मांग की है।
सोमवार को न्यायालय के आकस्मिक निरीक्षण के लिए आये जिलाजज डॉ अजय कुमार तथा सी जे एम मनिंदर पाल सिंह ने बार एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सभी अधिवक्ताओ को होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान बार एसोसिएशन ने प्रशाशनिक न्यायमूर्ति प्रयागराज को संबोधित ज्ञापन जिलाजज को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील मुख्यालय पर सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय संचालित है। ठाकुरद्वारा से जिलामुख्यालय की दूरी 50 किलोमीटर है और ऐसे में पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण अधिवक्ताओ और वादकारियों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है और भारी संख्या में मुकदमे भी विचाराधीन हैं। बार एसोसिएशन द्वारा दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि बार के पास 25 गुणा 40 फिट का भवन न्यायालय के लिए तथा कार्यालय व चेम्बर हेतु उपलब्ध है तथा उपजिलाधिकारी द्वारा परित्यक्त हुआ 30 फिट गुणा 40 फिट का एक भवन उपलब्ध है जबकि इसके अलावा 30 फिट गुणा 60 फिट का एक अन्य हाल जो प्रशाशन के काम नही आ रहा वह भी मौजूद है।उक्त सभी भवन मौजूदा न्यायालय के करीब हैं। बार एसोसिएशन ने मांग की है कि लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने के लिए तहसील मुख्यालय पर अतिरिक्त सिविल जज की स्थापना कराई जाए।बार एसोसिएशन की मांग पर जिलाजज ने अधिवक्ताओ को भरोसा दिलाया है कि वर्ष 2023 में तहसील मुख्यालय पर अतिरिक्त सिविल की नियुक्ति करा दी जाएगी। इस मौके पर ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन के सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।