Bareilly Breaking: शीतलहर की दस्तक से पहले DM एक्शन मोड में, गरीबों के लिए कंबलों की क्वालिटी खुद जांची

Advertisements

Bareilly Breaking: शीतलहर की दस्तक से पहले DM एक्शन मोड में, गरीबों के लिए कंबलों की क्वालिटी खुद जांची

शानू कुमार बरेली

बरेली: शहर में बढ़ती ठंड ने हालात बदलने शुरू कर दिए हैं और शीतलहर की चेतावनी के बीच प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। इसी वजह से जिले के जिलाधिकारी आज सुबह खुद मैदान में उतरे और निराश्रित, असहाय और गरीब लोगों को ठंड से बचाने के लिए की जा रही तैयारियों का विस्तार से निरीक्षण किया। ठंड के लगातार बढ़ते असर को देखते हुए DM ने सबसे पहले कंबल वितरण की व्यवस्था की समीक्षा की और क्रय समिति के साथ मौजूद रहकर हर कंबल को हाथ में लेकर उसकी गुणवत्ता परखी। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि गरीबों के लिए खरीदे जा रहे कंबलों में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता स्वीकार नहीं होगा, क्योंकि ये कंबल उन्हीं लोगों के लिए हैं जिनके पास ठंड से बचने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। जिलाधिकारी ने कंबल की मोटाई, कपड़े की बनावट, गर्माहट और मजबूती जैसे सभी पहलुओं को खुद जांचा और क्रय समिति को निर्देश दिया कि यदि एक भी कंबल मानक के अनुरूप न हो, तो पूरी खेप तुरंत रिजेक्ट कर दी जाए।

Advertisements

 

निरीक्षण के दौरान DM ने शहर के प्रमुख स्थानों पर शीतलहर से बचाव की तैयारियों को भी करीब से देखा। अलाव की व्यवस्था, राहत केंद्रों की स्थिति, आश्रय गृहों में सुविधाएं और रात के समय गश्त बढ़ाने की योजना पर उन्होंने अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि इस ठंड के मौसम में प्रशासन का सबसे बड़ा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी निराश्रित व्यक्ति खुले में ठिठुरने के लिए मजबूर न हो। DM ने यह भी निर्देश दिया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से संचालित रहे, और लकड़ियों की आपूर्ति में किसी भी तरह की कमी न आने दी जाए।

 

जिलाधिकारी ने शहरवासियों से भी अपील की कि यदि कहीं किसी असहाय या बेघर व्यक्ति को ठंड से परेशान होते देखें तो इसकी जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम या पुलिस को दें, ताकि उसे राहत शिविर तक पहुंचाकर सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि शीतलहर के इस मौसम में प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं और आम जनता मिलकर ही कमजोर वर्ग को राहत दे सकते हैं। DM के इस निरीक्षण के बाद यह साफ हो गया है कि बरेली प्रशासन शीतलहर से निपटने और जरूरतमंदों को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह तैयार है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *