विधायक श्याम बिहारी लाल के निधन से शोकाकुल बरेली, कल सीएम योगी करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित
शानू कुमार ब्यूरो उत्तर प्रदेश
बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बरेली के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री दिवंगत विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के आवास पहुंचकर उनके निधन पर शोक व्यक्त करेंगे और परिजनों को सांत्वना देंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली आगमन के बाद सीमित समय रुकेंगे। शोक संवेदना प्रकट करने के बाद वे पुनः लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शाम को लखनऊ से वाराणसी जाने का है।
गौरतलब है कि फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके निधन पर राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक जगत में शोक व्यक्त किया जा रहा है। मुख्यमंत्री का यह दौरा शोक संवेदना प्रकट करने के उद्देश्य से रखा गया है।